पतंजलि योगपीठ में इलाज का झांसा देकर पंडित से 94 हजार रुपये ठग लिए
उज्जैन । पतंजलि योगपीठ में उपचार कराने के लिए एक पंडित ने गूगल पर नंबर तलाश किया था। इसके बाद मोबाइल नंबर पर फोन कर जानकारी ली थी। फोन पर व्यक्ति ने उसे उपचार का झांसा देकर दो अलग-अलग बार में कुल 94 हजार रुपये बैंक खाते में जमा करवा लिए।
बाद में पंडित को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। जिस पर उसने पुलिस को शिकायत की थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
महाकाल पुलिस ने बताया कि सत्येंद्र कुमार दुबे 30 वर्ष निवासी रामघाट मार्ग कहारवाड़ी पंडित है। 7 जनवरी को उसने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में उपचार कराने के लिए गूगल पर वहां का मोबाइल नंबर तलाश किया था। जिसके बाद उस नंबर पर फोन कर बात की थी।
बातों में उलझाकर फोन उठाने वाले व्यक्ति ने उससे दो अलग-अलग बार में कुल 94 हजार रुपये आनलाइन बैंक खाते में जमा करवा लिए थे। सत्येंद्र को बाद में पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। जिस पर उसने संबंधित मोबाइल नंबर व बैंक खाते की जानकारी निकाली तो पता चला कि वह बैंक खाता मसोर खुर्द ललितपुर उत्तर प्रदेश के आनंद पटेल नामक व्यक्ति के नाम पर है।
जिसके बाद उसने आनंद से रुपये वापस मांगे थे। रुपये नहीं मिलने पर दुबे ने पुलिस को शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।