धार्मिक स्थलों को सर्किट के रूप में विकसित करेंगे
पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के पहले यात्री बने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अन्य मंत्रियों के साथ गुरुवार को हेलिकॉप्टर से ओंकारेश्वर एवं उसके बाद उज्जैन पहुंचे। यहां हेलीपैड स्थल पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा हम सौभाग्यशाली हैं जो महाकाल बाबा का लोक, भगवान रामलला का मंदिर सहित धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत का निर्माण होते देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सिर्फ महाकाल लोक के बनने से ही उज्जैन की अर्थव्यवस्था चार गुना बढ़ी है। मैं सीएम डॉ. यादव का आभारी हूं कि उन्होंने श्रद्धालुओं के धार्मिक पर्यटन स्थलों तक पहुंच सरल व सहज बनाने का काम किया है। पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अभूतपूर्व सौगात है। उन्होंने कहा इंदौर, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों को एक सर्किट के रूप में तैयार किया जा रहा है। इससे पर्यटक कम समय में सभी धार्मिक पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकेंगे। विजयवर्गीय के साथ कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और मंत्री डॉ. प्रतिमा बागरी भी उज्जैन पहुंची थी। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, जितेंद्र पंड्या, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, बहादुर सिंह, संजय अग्रवाल मौजूद रहे।