top header advertisement
Home - उज्जैन << 11 होमगार्ड जवान सेवानिवृत्त, दी विदाई

11 होमगार्ड जवान सेवानिवृत्त, दी विदाई


उज्जैन | होमगार्ड लाइन में तीन माह में सेवानिवृत्त हुए 11 जवानों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला होमगार्ड सेनानी संतोष कुमार जाट ने कहा सभी सेवानिवृत्त जवानों ने अपने सेवाकाल को अनुशासन में रहकर बेहतर ड्यूटी कर गौरवान्वित किया है। संचालन प्लाटून कमांडर रूबी यादव ने करते हुए सेवानिवृत्त जवानों का फूलमाला पहना कर स्वागत किया। जाट ने बताया कार्यक्रम में सेवानिवृत्त जवानों को शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने महाशिवरात्रि पर ड्यूटी के दौरान रामघाट पर पांच व्यक्तियों को डूबने से बचाने वाले होमगार्ड जवान राहुल भाटी व प्रकाश को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्लाटून कमांडर दिलीप बामनिया, शीला चौधरी, पुष्पेंद्र त्यागी, हेमलता पाटीदार, गायत्री वर्मा, बीएल सारेल, बीके बैंडवाल सहित स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

Leave a reply