वडोदरा (गुजरात) के श्रद्धालु भावेश कुमार द्वारा 40,500 रुपए कीमत की उच्च गुणवत्तापूर्ण चक्की मंदिर को भेंट की गई।
उज्जैन | श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु जहां स्वेच्छा से दान एवं भेंट आदि करते हैं, वहीं कर्मचारी-अधिकारी भी आवश्यकतानुसार त्वरित सेवा के लिए उन्हें प्रेरित करते हैं। इसी क्रम में मंदिर की प्रसाद निर्माण इकाई में प्रभारी कमलेश प्रसाद द्वारा उच्च गुणवत्तापूर्ण नई चक्की की आवश्यकता बताई गई। इस पर मंदिर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी की प्रेरणा से वडोदरा (गुजरात) के श्रद्धालु भावेश कुमार द्वारा 40,500 रुपए कीमत की उच्च गुणवत्तापूर्ण चक्की मंदिर को भेंट की गई।