हीरो कंपनी (मोटरसाइकिल) द्वारा हीरो ग्रांड 450 सीसी की बाइक लांच
विक्रमोत्सव के तहत उज्जैन के दशहरा मैदान में आयोजित वाहन मेले में कई ब्रांड की कंपनियों के वाहनों के स्टॉल लगे हुए हैं। यहां से बड़ी संख्या में रोजाना वाहनों की बिक्री हो रही है।
आरटीओ कार्यालय के बाबू अजय पांडे ने बताया कि गुरुवार को आरटीओ संतोष मालवीय के मुख्य आतिथ्य में हीरो कंपनी (मोटरसाइकिल) द्वारा हीरो ग्रांड 450 सीसी की बाइक लांच करवाई गई। दिनभर में मेले में से सभी तरह के कुल 592 वाहन बिके। इनमें 419 कार और 173 बाइक शामिल हैं। दरअसल मेले में नए गैर परिवहन वाहनों (मोटरसायकिल, कार, ओमनी) तथा हल्के परिवहन वाहनों की खरीदी पर वाहनों के जीवनकाल मोटरयान कर की दर पर 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इसी छूट के चलते खरीदारी के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ पड़ रही है। मेले में बड़े ब्रांड्स की गाड़ियों से लेकर विभिन्न उत्पादों के स्टॉल हैं। मेला 9 अप्रैल तक चलेगा।