260 रुपए किलो वाला मावा गुरुवार को घटकर 240 रुपए किलो हो गया।
उज्जैन | खरमास शुरू होने से मांगलिक कार्य नहीं होने के चलते मावा की बिक्री जीरो पर आ चुकी है। 260 रुपए किलो वाला मावा गुरुवार को घटकर 240 रुपए किलो हो गया। लादूराम रामनिवास मावा वाला फर्म के संचालक श्यामसुंदर बेवाल ने बताया अब दौर बदल चुका है। मावा व्यापार अब रस्म अदायगी वाला हो गया है। बीरबल की मानें तो बस सामान्य तरीके से चल रहा व्यापार अब लाभ वाला नहीं रह गया।