top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन कलेक्टर गाइड लाइन को केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल से मंजूरी मिल गई है।

उज्जैन कलेक्टर गाइड लाइन को केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल से मंजूरी मिल गई है।


 उज्जैन कलेक्टर गाइड लाइन को केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल से मंजूरी मिल गई है। इसके बाद अब शहर में 10 से 40 प्रतिशत तक प्रॉपर्टी की दरें बढ़ गई है। ऐसे में लोगों को मकान-प्लॉट खरीदना महंगा पड़ेगा। नए वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से नई दरें लागू होगी। वरिष्ठ जिला पंजीयक ऋतंभरा द्विवेदी ने बताया नई गाइड लाइन में जिले के कुल 4228 में से 1149 क्षेत्रों में वृद्धि की गई है। इसमें शहरी क्षेत्र में 310 और ग्रामीण क्षेत्रों के 839 क्षेत्रों में वृद्धि की गई है, शेष यथावत रखी गई है।

नई कलेक्टर गाइड लाइन में 58 नई लोकेशन जोड़ी जाकर उनकी दरें निर्धारित की गई है। नई गाइड लाइन के तहत देवास रोड पर क्षिप्रा विहार, इंदौर रोड पर त्रिवेणी विहार, एलपी भार्गवनगर व हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी महाशक्तिनगर व अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी में 40 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। शेष क्षेत्रों में 10 से 35 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है। इससे बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों पर आर्थिक भार बढ़ेगा। उज्जैन में प्रॉपर्टी की बढ़ती डिमांड के चलते प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी है। इसके चलते प्रॉपर्टी मंहगी होती जा रही है और आम आदमी के बजट से बाहर होती जा रही है। यूडीए और उसके बाद हाउसिंग बोर्ड भी ऑक्शन यानी टेंडर पद्धति से मकान-प्लॉट बेच रहा है। इसमें पूंजीपति, बिल्डर तथा दलाल आदि ऊंची दरें डालकर प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं।

कहां-कितनी दरें बढ़ी लोटस प्लेटिनम, नेत्री कुंज कॉलोनी, अलकापुरी, एचबीएन सनराइज, तिरूपति गोल्ड, वजीर पार्क, कला जानकी कॉलोनी, मणिनगर, पावापुरी, जयसिंहपुरा मार्ग, गिरिराज रतन, पद्मावती एवेन्यू, आरके एवेन्यू, अमरनाथ कॉलोनी, वृंदावनधाम, वेदनगर, कस्तुरी बाग, लोटस पार्क आदि कॉलोनियों में 10 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम ​चिंतामण जवासिया, रत्नाखेड़ी, जीवनखेड़ी, धतरावदा, आलमपुर उड़ाना, निनौरा, ढेंडिया, मेंडिया, नरवर, चंदेसरी, चंदेसरा, पालखंदा, दताना, मताना, पंथपिपलई, लालपुर, शक्करवासा, हक्कानीपुरा, पिपलौदा द्वारकाधीश उंडासा, ताजपुर, करोंदिया एवं ग्रीन लैंड सिटी कॉलोनी, मणि विहार कॉलोनी आदि में दरें बढ़ाई गई है। आगर रोड, वसंत विहार, ऋषिनगर, अलखधाम नगर, मक्सी रोड पर पांड्याखेड़ी, पंवासा, शंकरपुर में 20-30 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।

Leave a reply