कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने की नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं और कार्यों की समीक्षा
उज्जैन / कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं और कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में पीओ डूडा श्री अरुण शर्मा, जिले के समस्त नगर निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, इंजीनियर व योजना प्रभारी उपस्थित रहें।
बैठक में प्रमुख एजेंडा नगरीय निकायों की वित्त स्थिति में सुधार व निकायों में प्रचलित योजनाओं की समीक्षा रहा। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निकायों में पेयजल,प्रकाश व साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में गति लाएं। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 में सफाई कर्मियों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका हैं, सफाई कर्मियों की मॉनिटरिंग व उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाएं। उन्होंने सभी निकायों को स्वच्छता मिशन 2.0 के सभी मानक मापदंड में सुधार करने और स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन के लिए कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने निकायों में संचालित पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत 2.0, पीएम आवास योजना एवं राज्य आपदा प्रबंधन कोष की प्रगति की भी समीक्षा कर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।