सिंहस्थ के दृष्टिगत निर्धारित प्रमुख प्रोजेक्ट्स समय पर पूर्ण कराएं : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह
उज्जैन / कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से स्मार्ट सिटी अंतर्गत पीडीएमसी के अनुबंध में विस्तार, एजेंसियों के अनुबंध विस्तार और कर्मचारियों के वेतन वृद्धि, महाकाल प्रसादम स्थित दुकानों का आवंटन, रामघाट का विकास, कालभैरव मंदिर में पार्किंग,शेड एवं प्रबंधन, एकीकृत पार्किंग व्यवस्था , सुगम आवागमन के लिए सड़कों के चौड़ीकरण, थर्ड पार्टी ऑडिट, वीर भारत संग्रहालय के विकास, प्रमुख प्रोजेक्ट्स के विस्तार इत्यादि कार्यों और विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं निर्णय लिए गए। जिसमें प्रमुख रूप से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम कर रहीं पीडीएमसी का अनुबंध बढ़ाकर जून 2024 तक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अन्य प्रमुख प्रोजेक्ट्स के भी स्वीकृति की अनुमति प्रदान की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए निर्धारित प्रमुख प्रोजेक्ट्स को समय पर पूर्ण कराएं। कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करें। बैठक में 27 वी बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। बैठक में सीईओ स्मार्ट सिटी श्री आशीष पाठक सहित बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहें।