राजस्व समिति प्रभारी श्री मेहता ने सम्पत्तिकर की समीक्षा की
उज्जैन- राजस्व समिति प्रभारी एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता द्वारा सम्पत्तिकर शाखा से संबंधी कार्यो की समीक्षा बैठक ली गई एवं संपत्ति कर वसूली की जानकारी प्राप्त करते हुए शेष बकायेदारों से कर वसूली किए जाने के संबंध में प्रयास किए जाने के लिए कहा गया। बैठक में प्रभारी सदस्य श्री रजत मेहता द्वारा नगर निगम, उज्जैन के सम्पत्तिकर रिकार्ड में दर्ज लगभग 1 लाख 33 हजार करदाताओं में से कर जमा करने हेतु शेष करदाताओं से कर वसूली के संबंध में डोर-टू-डोर करदाताओं से सम्पर्क करते हुए कर जमा कराने के लिए कहा गया। शासन निर्देशानुसार प्रदाय की जा रही समस्त प्रकार की छूट का समस्त आवश्यक माध्यमों जैसे बैनर/ई-रिक्शा/समाचार पत्र आदि से प्रचार-प्रसार किया जाए, सम्पत्तिकर टीम द्वारा उज्जैन शहर स्थित उद्योगपुरी क्षेत्र में संपत्ति कर वसूली हेतु तकादा किये जाने पर वहां के व्यवसायियों/रहवासियों द्वारा प्रतिदिवस कचरा संग्रहण नहीं होने से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया जाकर समाधान करने हेतु अनुरोध किया गया। इस संबंध में आगामी बजट वर्ष अंतर्गत उद्योगपुरी क्षेत्र में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा गया। छूट का लाभ प्राप्त करें बैठक में कहा गया कि शासन निर्देशानुसार चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू होने तक बकाया सम्पत्तिकर एवं जलकर जमा कराने पर मात्र अधिभार में नेशनल लोक अदालत के समान ही छूट प्रदाय की जा रही है। उक्त छूट चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू होते ही स्वतः ही निरस्त हो जायेगी, इसका प्रचार प्रसार किया जाए ताकि नागरिक छूट का लाभ प्राप्त कर सके। इस सम्बन्ध में आम नागरिकों से अपील की जाती है कि, वे चुनावी आदर्श आचार संहित लागू होने से पूर्व तक अपना बकाया सम्पत्तिकर एवं जलकर जमा कराकर नेशनल लोक अदालत के समान दी जा रही छूट का लाभ प्राप्त कर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। 31 मार्च तक कर जमा कराए वर्तमान वित्तीय वर्ष में ‘‘आवासीय स्वयं उपयोग’’ की सम्पत्तियों पर लगने वाला सम्पत्ति कर जमा करने पर सम्पत्तिकर (मद) में पचास प्रतिशत छूट दिनांक 31.03.2024 तक सम्पत्ति कर जमा करने पर ही दी जावेगी। दिनांक 31.03.2023 के पश्चात् धारा 136 के प्रावधान अनुसार छूट का लाभ प्राप्त नहीं होकर शत् प्रतिशत सम्पत्ति कर का भुगतान नियमानुसार मय अधिभार के करना होगा, अर्थात 3.5 प्रतिशत के स्थान पर 7 प्रतिशत सम्पत्ति कर का भुगतान करना होगा। अतः आम नागरिकों से अपील की जाती है कि, वे दिनांक 31.03.2024 तक अपना बकाया संपत्ति कर जमा कर उपरोक्त छूट का लाभ प्राप्त करें।
अपील समस्त नागरिकों/करदाताओं से अपील की जाती है कि वे अपने निवास/प्रतिष्ठान पर विगत वर्ष के जमा सम्पत्तिकर की रसीद की प्रति निकालकर रखे जिससे की सम्पत्तिकर टीम के द्वारा जमा की रसीद मांगे जाने पर आपके द्वारा प्रस्तुत की जा सके ताकि सही कर का भुगतान हो सके। निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत संचालित समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों होटल/मांगलिक परिसर/अस्पताल आदि के स्वामियों की जानकारी ट्रेड लाइसेंस शाखा प्रभारी से आगामी 5 दिवसों में चाही जाकर सम्पत्तिकर शाखा के माध्यम से बकाया सम्पत्तिकर राशि के सूचना पत्र तामील कराये जाकर वसूली करने हेतु निर्देशित किया गया तथा समस्त व्यवसायियों से गुमास्ता/ट्रेड लाइसेंस की प्रति अपने प्रतिष्ठान पर उपलब्ध रखने हेतु अपील की गई। साथ ही शेष बकायेदारों से वसूली हेतु अभियान चलाया जाकर तथा छूट का प्रचार-प्रसार करते हुए नागरिकों से अपना बकाया कर जमा करने हेतु अपील की गई। बैठक में प्रभारी सहायक यंत्री श्री सुनील जैन, सहायक राजस्व निरीक्षक (ट्रेड लायसेंस शाखा) श्री अरविन्द टाकले सहित सम्पत्तिकर शाखा के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपील समस्त नागरिकों/करदाताओं से अपील की जाती है कि वे अपने निवास/प्रतिष्ठान पर विगत वर्ष के जमा सम्पत्तिकर की रसीद की प्रति निकालकर रखे जिससे की सम्पत्तिकर टीम के द्वारा जमा की रसीद मांगे जाने पर आपके द्वारा प्रस्तुत की जा सके ताकि सही कर का भुगतान हो सके। निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत संचालित समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों होटल/मांगलिक परिसर/अस्पताल आदि के स्वामियों की जानकारी ट्रेड लाइसेंस शाखा प्रभारी से आगामी 5 दिवसों में चाही जाकर सम्पत्तिकर शाखा के माध्यम से बकाया सम्पत्तिकर राशि के सूचना पत्र तामील कराये जाकर वसूली करने हेतु निर्देशित किया गया तथा समस्त व्यवसायियों से गुमास्ता/ट्रेड लाइसेंस की प्रति अपने प्रतिष्ठान पर उपलब्ध रखने हेतु अपील की गई। साथ ही शेष बकायेदारों से वसूली हेतु अभियान चलाया जाकर तथा छूट का प्रचार-प्रसार करते हुए नागरिकों से अपना बकाया कर जमा करने हेतु अपील की गई। बैठक में प्रभारी सहायक यंत्री श्री सुनील जैन, सहायक राजस्व निरीक्षक (ट्रेड लायसेंस शाखा) श्री अरविन्द टाकले सहित सम्पत्तिकर शाखा के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।