महापौर द्वारा झोन 04 एवं 05 के भवन अधिकारीयों से साथ बैठक की
उज्जैन- महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा गुरूवार को झोन क्रमांक 04 एवं 05 के भवन अधिकारीयों से साथ भवन निर्माण स्वीकृति, अवैध निर्माण, अतिक्रमण इत्यादी के संबंध में बैठक ली गई एवं आवश्यक जानकारीयां प्राप्त करते हुए निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा झोन अन्तर्गत होने वाले भवन निर्माण के संबंध में भवन अनुज्ञा के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि भवन अनुज्ञा के संबंध में नागरिकों को परेशान ना होना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए अनुज्ञा निर्धारित समयवधि में जारी की जाए साथ ही डीम्ड परमिशन की जानारी नागरिकों को उपलब्ध करवाई जाए ताकि एक हजार वर्ग फीट से कम के भूखंड पर निर्माण की अनुमति नगर निगम में आए बिना मान्यता प्राप्त कंसल्टेंट के माध्यम से प्राप्त कर निर्माण कर किया जा सके। महापौर द्वारा निर्देशित किया कि झोन क्षैत्रान्तर्गत अवैध निर्माण, अतिक्रमण ना हो इसके लिए सतत् मॉनिटरिंग की जाए साथ ही कम्पाउंडिंग के प्रकरणों एवं डीम्ड परमिशन प्रक्रिया को गंभीरता से लिया जाए, नागरिकों को कम्पाउंडिंग एवं डीम्ड परमिशन के संबंध में किसी भी तरह की परेशानी हो तो वे भवन अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।