सेवा निवृत्त सभी जवानों ने सेवाकाल के दौरान अनुशासन में बेहतर ड्यूटी कर विभाग का नाम गौरवान्वित किया होमगार्ड के सेवा निवृत्त जवानों की विदाई कार्यक्रम सम्पन्न
उज्जैन 14 मार्च- होमगार्ड लाइन में पिछले तीन माह में सेवा निवृत्त हुए 11 जवानों का विदाई
समारोह धूमधाम से मनाया जाकर विदाई दी गई। इस अवसर पर जिला होमगार्ड सैनानी श्री संतोष कुमार
जाट ने कहा कि सभी सेवा निवृत्त जवानों द्वारा अपनी सेवाकाल के दौरान अनुशासन में रहकर बेहतर
ड्यूटी कर विभाग का नाम गौरवान्वित किया है। चाहे उनके द्वारा उनकी सेवाकाल अवधि के दौरान कई
महत्वपूर्ण कार्य जैसे पुलिस थाना, वारंट तामीली, डीआरसी, बंगला, गार्ड ड्यूटी एवं बाढ़ आपदा सम्बन्धी
आदि ड्यूटियां पूर्ण ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा से के साथ सम्पादित की गई है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती
रूबी यादव प्लाटून कमांडर द्वारा किया गया। सेवा निवृत्त जवानों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया
गया।
डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री संतोष कुमार जाट ने बताया कि विदाई समारोह कार्यक्रम में सेवा निवृत्त हुए
जवानों को शाल, श्रीफल देकर सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस अवसर
पर कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर ड्यूटी के दौरान रामघाट पर पांच व्यक्तियों को डूबने से जीवित बचाने
वाले होमगार्ड के जवान श्री राहुल भाटी, श्री प्रकाश को मेडल पहनाकर सम्मानित कर उनके द्वारा किये
गये उत्कृष्ट कार्य की सराहना की गई। कार्यक्रम में प्लाटून कमांडर श्री दिलीप बामनिया, श्रीमती शीला
चौधरी, श्री पुष्पेंद्र त्यागी, सुश्री हेमलता पाटीदार, सुश्री गायत्री वर्मा, श्री बीएल सारेल व संभागीय कार्यालय
के श्री बीके बेंडवाल सहित होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ का स्टाफ उपस्थित था।