नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री विजयवर्गीय ने बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद
उज्जैन/14 मार्च,2024/नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर उन्हें दंडवत प्रणाम किया। राज्यमंत्री कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल, राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, राज्य मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग डॉ प्रतिमा बागरी ने भी भगवान महाकाल के दर्शन किए। उल्लेखनीय है कि पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के पहले यात्री बने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय हेलीकाप्टर साथी मंत्रीगणों के साथ हेलीकॉप्टर से धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे थे।