लोकसभा निर्वाचन में निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों के लिये जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी का गठन
उज्जैन 14 मार्च- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के लिये निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों जैसे निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण, निर्वाचन का संचालन, आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन आदि को सुगम बनाने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी का गठन किया है। कमेटी में स्वयं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष रहेंगे। समिति में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, आयुक्त नगर निगम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एडीएम, समस्त एआरओ एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सदस्य रहेंगे। इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया गया है।