"दक्षिण क्षेत्र की इस व्यवस्था में परिवर्तन आगामी सूचना तक जारी रहेगा"
उज्जैन- खान डायवर्सन योजना का गंदा पानी शिप्रा नदी में गऊघाट पर मिलने से नर्मदा जल के अशुद्ध होने से केवल गंभीर डैम से की जा रही पेयजल आपूर्ति के दृष्टिगत गऊघाट प्लांट पर पानी की कमी होने के कारण दक्षिण क्षेत्र में आने वाली पानी की टंकियां के पूर्ण क्षमता अनुसार ना भरने की समस्या को हल करने हेतु दिनांक 13/3 /24 बुधवार को माननीय अध्यक्ष महोदय श्रीमती कलावती यादव, माननीय कलेक्टर महोदय एवं माननीय आयुक्त महोदय नगर पालिका निगम के निर्देशानुसार दिनांक 14 / 3/ 24 गुरुवार को उत्तर क्षेत्र में सुबह पूर्व अनुसार प्रातः 7:30 से 8:30 जलप्रदाय किया जाएगा। तथा "दक्षिण क्षेत्र की जलप्रदाय समय अवधि में परिवर्तन किया गया है जो कि प्रातः काल 5:30 से 6:30 के स्थान पर सांयकाल 7 से 8 बजे तक जलप्रदाय किया जाएगा। "आम नागरिको को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।