top header advertisement
Home - उज्जैन << नक्शे स्वीकृत होने में ज्यादा समय ना लगे, डीम्ड परमिशन का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं: महापौर श्री मुकेश टटवाल

नक्शे स्वीकृत होने में ज्यादा समय ना लगे, डीम्ड परमिशन का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं: महापौर श्री मुकेश टटवाल


उज्जैन- भवन निर्माण के लिए नक्शे स्वीकृति के लिए नागरिकों को परेशान ना होना पड़े इसके लिए नक्शे स्वीकृत के लिए ज्यादा समय ना लगे साथ ही डीम्ड परमिशन की जानकारी नागरिकों को दी जाए ताकि वे ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके। यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बुधावार को झोन क्रमांक 03 एवं 06 के भवन अधिकारियों के साथ बैठक में कही। बैठक में महापौर द्वारा डीम्ड परमिशन के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए डीम्ड परमिशन की प्रक्रिया को जाना। भवन अधिकारी श्री हर्ष जैन द्वारा बताया गया कि डीम्ड परमिशन प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन है जो की मान्यता प्राप्त कंसल्टेंट के द्वारा की जाती है। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निर्देशित किया गया कि डीम्ड परमिशन का लाभ सीधे जनता को मिले डीम्ड परमिशन प्रक्रिया को शिथिल बनाने के लिए निगम द्वारा कंसलटेंट की नियुक्ति प्रत्येक झोन स्तर पर की जाना चाहिए इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार कर एमआईसी को भेजा जाए। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बैठक में अवैध निर्माण के संबंध में चर्चा करते हुए झोन में अवैध निर्माण के संबंध में कितने नोटिस जारी किए जा चुके हैं साथ ही कम्पाउंडिंग के कितने प्रकरण में कार्यवाही की गई इसकी जानकारी भी ली गई। महापौर ने निर्देशित किया कि अवैध निर्माण ना हो इसके लिए वार्डो में मॉनिटरिंग की जाए साथ ही कम्पाउंडिंग के प्रकरणों एवं डीम्ड परमिशन प्रक्रिया को गंभीरता से लिया जाए, नागरिकों को कम्पाउंडिंग एवं डीम्ड परमिशन के संबंध में किसी भी तरह की परेशानी हो तो वे भवन अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। डीम्ड अनुमति शासन द्वारा भवन स्वामियों के लिए एक सुविधा उपलब्ध करवाई गई है जिसमें 1000 वर्ग फीट से कम के भूखंड पर निर्माण की अनुमति नगर निगम में आए बिना मान्यता प्राप्त कंसल्टेंट के माध्यम से अपने भूखंडों की अनुमति प्राप्त कर सकते हैं यह अनुमति सिर्फ आवासीय भूखंडों के लिए ही दी जाती है कमर्शियल के लिए नहीं दी जाती हैं।

Leave a reply