top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के पास झारड़ा के ग्राम आमडीकटन में प्राथमिक शाला के 24 बच्चो की अचानक तबियत बिगड़ी गई।

उज्जैन के पास झारड़ा के ग्राम आमडीकटन में प्राथमिक शाला के 24 बच्चो की अचानक तबियत बिगड़ी गई।


उज्जैन के पास झारड़ा के ग्राम आमडीकटन में प्राथमिक शाला के 24 बच्चो की अचानक तबियत बिगड़ी गई। बच्चो को महीदपुर के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया। बताया गया कि सभी बच्चों की हालत मध्यान भोजन में बने कड़ी चावल खाने के बाद से बिगड़ी थी। जिसे वही पर काम करने वाले शिक्षक की पत्नी ने बनाया था। मामले में लापरवाही बरतने को लेकर कलेक्टर नीरज सिंह ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

झारड़ा के अस्पताल में गुरुवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब सरकारी स्कूल प्राथमिक शाला के एक के बाद एक 24 बच्चो ने घबराहट और पेट में दर्द होने की शिकायत की और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। फ़ूड पॉइजनिंग की शिकायत पर डाक्टरों ने दो दर्जन से अधिक बच्चो का इलाज शुरू किया इस दौरान वहां भीड़ लग गई। अस्पताल में ग्रामीणों के साथ साथ अभिभावक भी पहुंच गए।

Leave a reply