फर्जी आधार पेनकार्ड और बैंक अकाउंट बनवाकर महिला ठग और उसके साथियों ने मिलकर 25 लाख से अधिक की ठगी की गई
उज्जैन- विधवा के फर्जी आधार पेनकार्ड और बैंक अकाउंट बनवाकर शातिर महिला ठग और उसके साथियों ने मिलकर 25 लाख से अधिक की ठगी कर ली। एचडीएफसी लाइफ से मृतक की बीमा पॉलिसी के 25 लाख रुपए से अधिक निकालकर शातिर महिला ठग और उसके साथी फरार हो गये। पुलिस मामले में जांच कर रही है।