भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट बुधवार शाम को जारी हुई, उज्जैन आलोट सीट से बीजेपी के अनिल फिरोजिया होंगे प्रत्याशी
उज्जैन- भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट बुधवार शाम को जारी हुई। कई दिनों से उज्जैन को लेकर चल रही चर्चो पर विराम लग गया। उज्जैन को लेकर चल रही चर्चा को लेकर विराम लगने के बाद पार्टी ने एक बार फिर सांसद अनिल फिरोजिया को मौका दिया गया है। एक बार फिर अनिल फिरोजिया को प्रत्याशी घोषित होने पर उनके समर्थको में ख़ुशी की लहार छा गई। अनिल फिरोजियो को उज्जैन आलोट से एक बार फिर मौका दिया गया है।