जनरल पैसेंजर उज्जैन-चितौड़गढ़ ट्रेन में दूसरे दिन 100 से भी कम यात्रियों ने सफर किया
उज्जैन- जनरल पैसेंजर उज्जैन-चितौड़गढ़ ट्रेन में दूसरे दिन 100 से भी कम यात्रियों ने सफर किया। जनरल पैसेंजर उज्जैन-चितौड़गढ़ ट्रेन फतेहबाद, रतलाम, जावरा होते हुए चितौड़गढ़ पहुंचेगी। शहर में आने वाले श्रद्धालुओं और आसपास के शहर में रोजाना अप-डाउन करने वालों की सुविधाओं के लिए ट्रेन शुरू की गई है। इससे श्रद्धालुओं और रोजाना अप-डाउन करने वालों को सुविधा मिल सकेंगी।