top header advertisement
Home - उज्जैन << रेलवे द्वारा मंगलवार काे शुरू की गई जनरल पैसेंजर उज्जैन-चितौड़गढ़ ट्रेन ने दूसरे दिन 100 से भी कम यात्रियों के साथ सफर तय किया

रेलवे द्वारा मंगलवार काे शुरू की गई जनरल पैसेंजर उज्जैन-चितौड़गढ़ ट्रेन ने दूसरे दिन 100 से भी कम यात्रियों के साथ सफर तय किया


रेलवे द्वारा मंगलवार काे शुरू की गई जनरल पैसेंजर उज्जैन-चितौड़गढ़ ट्रेन ने दूसरे दिन 100 से भी कम यात्रियों के साथ सफर तय किया। ट्रेन फतेहबाद, रतलाम, जावरा होते हुए चितौड़गढ़ पहुंचेगी। शहर में आने वाले श्रद्धालुओं और आसपास के शहर में रोजाना अप-डाउन करने वालों की सुविधाओं के लिए ट्रेन शुरू की गई है।

यात्रा करने वालों की संख्या भी है लेकिन लोगों को ट्रेन की जानकारी ऑनलाइन सीधे गूगल पर उपलब्ध नहीं होने के चलते पहले दिन ट्रेन खाली और दूसरे दिन 100 से कम यात्रियों के साथ चली। रेलवे द्वारा अचानक ट्रेन का संचालन होने और प्रचार-प्रसार सही से न होना भी कम यात्री होने की वजह है।

गूगल पर सीधे नहीं मिल रही ट्रेन के बारे में जानकारी
ट्रेन उज्जैन से सुबह 10.05 बजे चलकर शाम 4.20 बजे तक चितौड़गढ़ पहुंचेगी। बुधवार को ट्रेन की आधे से ज्यादा बोगियां खाली थीं। यात्रियों की संख्या काफी कम थी। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री हेमंत साहू ने बताया कि वर्तमान में उन्हें गूगल या किसी यातायात एप पर ट्रेन की सीधे रूप से जानकारी नहीं मिल रही है। ट्रेन नंबर डालने पर ही एप के माध्यम से पता लग रहा है। इसके चलते मुझे भी रेलवे के पूछताछ काउंटर से जानकारी लेने आना पड़ा।

यात्रियों की संख्या कुछ समय में बढ़ने लगेगी
ट्रेन मैनेजर एनएल पटवा ने बताया कि ट्रेन लोगों की सुविधा के लिए शुरू की गई है। अभी शुरू दो दिन हुए इसलिए यात्रियों की संख्या कम है लेकिन कुछ समय में ही ट्रेन में भीड़ बढ़ने लगेगी। जनरल पैसेंजर होने के चलते ट्रेन का टिकट भी सस्ता है। अभी इंटरनेट पर ऑनलाइन जानकारी नहीं मिल पा रही, जल्द ही यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

दोहरीकरण के चलते 6 दिन बंद रहेगी दो ट्रेन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा बुधवार को जानकारी दी गई कि नीमच-रतलाम दोहरीकरण कार्य के तहत धौंसवास से नामली तक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण रतलाम मंडल की दो ट्रेन निरस्त रहेगी। 14 से 19 मार्च तक उज्जैन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09331 उज्जैन- चित्‍तौड़गढ़ स्‍पेशल और चित्‍तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09332 चित्‍तौड़गढ़- उज्‍जैन स्‍पेशल निरस्‍त रहेगी।

Leave a reply