24 घंटे मिलेगी सेवा:भैरवगढ़ डिस्पेंसरी में जल्द बनेगा 6 बेड का भर्ती वार्ड
शहर की भैरवगढ़ डिस्पेंसरी में जल्द ही भर्ती वार्ड बनने वाला है। अभी डिस्पेंसरी में केवल ओपीडी उपलब्ध है लेकिन जल्द ही 6 बेड का वार्ड बनाया जाएगा। यहां मरीजों को प्राथमिक उपचार के साथ भर्ती भी किया जा सकेगा। जिला अस्पताल में मरीजाें का लोड कम करने और क्षेत्र में ही स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से इस डिस्पेंसरी की शुरुआत की गई थी। इसके चलते अस्पताल में सेवाएं ओपीडी समय तक सीमित न होकर 24 घंटे रहेगी।
भर्ती वार्ड शुरू होने से इस स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स और स्टाफ की जरूरत भी बढ़ जाएगी। यह 24 घंटे खुला रहेगा। अभी यहां एक डॉक्टर और नर्स है लेकिन निर्माण के बाद राउंड क्लॉक ड्यूटी के लिए चार डॉक्टर और अतिरिक्त स्टाफ नियुक्त किया जाएगा। जरूरत के अनुसार मशीनें और उपकरण भी लगाए जाएंगे। इसका लाभ सीधा वहां रह रही जनता को होगा, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती होने जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।