सर्वब्राह्मण युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन रविवार को 2000 से अधिक प्रविष्टियां हुई प्राप्त, परिचय पुस्तिका का होगा विमोचन
उज्जैन- सनाढ्य ब्राह्मण हितकारिणी सभा के तत्वावधान में 17 मार्च 2024 रविवार को स्थानीय महाकाल परिसर, कोयलाफाटक, आगर रोड़, उज्जैन पर सर्वब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। समाज अध्यक्ष पं.शिवनारायण शर्मा, सचिव पं.राजेश शर्मा के अनुसार इस आयोजन में प्रदेश एवं देश भर के अन्य प्रांतों से लगभग 2000 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई है। समाज अध्यक्ष पं.शिवनारायण शर्मा ने इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए युवा इकाई, महिला विंग की उपसमितियां गठित की है। सम्मेलन में युवक एवं युवती परिचय पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा। इस गरिमामयी आयोजन में प्रदेश भर से ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। उक्त आयोजन को सफल बनाने हेतु जीवन गुरू तिवारी, गिरीश पाठक, रविन्द्र भारद्वाज, रामनारायण चौबे, इन्द्रकुमार शुक्ला, बृजेश शर्मा, रामेश्वर समाधिया, कमलेश पंचोली, देवेन्द्र पुरोहित, आलोक शर्मा, अशोक शर्मा, पतंजलि शर्मा, श्रीकिशन शर्मा, विशाल राजोरिया, रमेशचन्द्र शर्मा आदि ने अपील की।