निःशुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर संपन्न स्वस्थ जीवन का आधार है आयुर्वेद -विधायक श्री मालवीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर व अश्वगंधा केम्पेन कार्यक्रम संपन्न
उज्जैन 13 मार्च- विधानसभा क्षेत्र घटिया की ग्राम पंचायत कमेड के विक्रमादित्य नगर चक में
शासकीय आयुर्वेद औषधालय उज्जैनिया की ओर से निशुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर व
अश्वगंधा केम्पेन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री सतीश मालवीय के साथ, विशेष अतिथि जनपद
पंचायत घट्टिया के उपाध्यक्ष डॉ भगवान सिंह पंवार, जिला आयुष अधिकारी डॉ मनीषा पाठक, ग्राम
पंचायत कमेड के सरपंच हीरालाल मालवीय, उप-सरपंच अर्जुन पटेल, वरिष्ठ समाजसेवी भगवान सिंह जी
पटेल, हाकम सिंह आंजना खलाना, महेश कछावा, महेंद्र सिंह डोडिया उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता
आयुर्वेद औषधालय उज्जैनिया की चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिता निर्मल द्वारा की गई।
निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर को संबोधित करते हुए विधायक श्री सतीश मालवीय ने कहा कि
शरीर इंद्रियां मन व आत्मा के संयोग को जीवन कहते हैं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता
है। भारतीय चिकित्सा पद्धति से समाज जीवन के प्रारंभ से ही जुड़ा हुआ है। इस अवसर पर जनपद
पंचायत घट्टिया के उपाध्यक्ष डॉ भगवान सिंह पंवार ने अपने उद्बोधन में चिकित्सा शिविर के साथ ही
गांव की मुख्य आवश्यकता को मिश्रित कर विधायक का ध्यानाकर्षण भी किया, जिस पर विधायक श्री
सतीश मालवीय ने बताया कि विक्रमादित्य नगर चक में जल्द ही नल-जल योजना के तहत हर घर स्वच्छ
पेयजल की सुविधा उपलब्ध होने वाली है, माध्यमिक विद्यालय के निर्माण के लिए शीघ्र ही आवश्यक
राशि स्वीकृत होने वाली है इस अवसर जल निकासी की समस्या के समाधान हेतु नाली निर्माण, टीन सेड
निर्माण, सीसी रोड सहित लाखों के विकास कार्यों की आधारशिला रखते भूमि पूजन कर क्षेत्र को विकास
कार्यों की सौगात दी।
जिला आयुष अधिकारी डॉ मनीष पाठक ने बताया कि बदलती हुई जीवन शैली में वर्तमान में रोग
बढ़ते जा रहे हैं निशुल्क चिकित्सा शिविर के द्वारा रोगों का उपचार किया जा रहा है। अश्वगंधा अभियान
की जानकारी देते हुए डॉक्टर जितेंद्र जैन ने बताया कि अश्वगंधा ऊर्जा प्रदान कर जीवनीय शक्ति को
बढ़ाता है अश्वगंधा जोड़ों के दर्द दुर्बलता गठियावात कैंसर रोग में भी लाभ प्रदान करता है।
कार्यक्रम में चिकित्सक के रूप में डॉ प्रदीप अग्रवाल, डॉ जितेन्द्र जैन, डॉ अनीता निर्मल डॉ नीलू
मालवीय,डॉ निरंजन शर्मा , व पेरामेडिकल स्टाफ से श्रीमती प्रिया भार्गव, श्रीमती अरूणा कुशवाह, आशुतोष
पांचाल,गोविंद उसारिया, मुकेश परमार, लोकेन्द्रसिंह सिसोदिया, बंटी कलोसिया ने चिकित्सा सेवाएं प्रदान
कीं। शिविर में 245 रोगियों को निशुल्क परामर्श प्रदान कर निशुल्क औषधीयौ का वितरण किया गया। इस
अवसर पर अश्वगंधा के 1000 पौधों का निशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्री कमल दायमा,
संजय गौड, राहुल दायमा, विकास प्रजापति सहित युवाओं ने भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन
श्री बी एल धारीवाल ने किया, विधायक श्री सतीश मालवीय व डॉ भगवान सिंह पंवार सहित सभी
अतिथियों के आगमन व क्षेत्रीय जनता के सहयोग पर आभार डॉ निरंजन शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।