top header advertisement
Home - उज्जैन << लाभवंचित वर्गों के उद्यमियों के लिये ऋण सहायता हेतु राष्ट्रव्यापी आउटरीच कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित

लाभवंचित वर्गों के उद्यमियों के लिये ऋण सहायता हेतु राष्ट्रव्यापी आउटरीच कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित


उज्जैन 13 मार्च- बुधवार को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में सामाजिक
न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अन्तर्गत लाभवंचित वर्गों के उद्यमियों के लिये ऋण सहायता हेतु
राष्ट्रव्यापी आउटरीच कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान और रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम
सूरज) पोर्टल का शुभारम्भ भी दिल्ली से किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इस अवसर पर
पॉलीटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम में देखा गया।
शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्री अनिल
जैन कालूहेड़ा शामिल हुए। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर थी।
अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत
शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया।
विधायक श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि हमारे देश में वंचित वर्ग के कल्याण और उनके
जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिये सरकार द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। स्टार्टअप के लिये लोगों
को ऋण देकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। जिन हितग्राहियों को स्वरोजगार हेतु ऋण
प्रदान किये गये हैं, वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ायें, अपने काम के प्रति पूर्ण इच्छाशक्ति और समर्पण
का भाव रखें। जो ऋण आपको प्रदाय किया जा रहा है, उसका सदुपयोग करें और स्वयं के विकास के
साथ-साथ उज्जैन शहर के विकास में सहयोग प्रदान करें। विधायक श्री जैन ने अपनी ओर से सभी
हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी।
इसके पश्चात अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक स्वरूप मंच से कुछ हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय
योजनाओं के अन्तर्गत प्रदाय किये जाने वाले ऋण के स्वीकृति-पत्र वितरित किये गये। उक्त कार्यक्रम में
जिले के 600 हितग्राहियों को लगभग दो करोड़ सात लाख रुपये की राशि के स्वीकृति-पत्र वितरित किये
गये।

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, जीएम डीआईसी श्री अतुल वाजपेयी एवं
सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम में श्री रामचंद्र गांगोलिया और उनके दल द्वारा
कबीर के भजन की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन एलडीएम श्री बलराम बैरागी ने किया और
आभार प्रदर्शन श्री दीपक वैश्य ने किया।

Leave a reply