सेवा निवृत्त होने वाले सेवकों का सम्मान समारोह 16 मार्च को आयोजित होगा
उज्जैन 13 मार्च- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के पखवाड़े में माह फरवरी में सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों का सम्मान समारोह 16 मार्च को प्रात: 10.30 बजे विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल पर स्थित सभागृह में आयोजित किया जायेगा। सम्मान समारोह में कलेक्टर द्वारा सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों को उनके स्वत्व के पीपीओ एवं जीपीओ वितरित कर सम्मानित किया जायेगा। इस आशय की जानकारी संभागीय पेंशन अधिकारी द्वारा दी गई।