सांसद श्री फिरोजिया ने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विविध निर्माण कार्यों के लिये 61 लाख रु. की राशि स्वीकृत की
उज्जैन 13 मार्च- उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने अपने संसदीय
क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विविध निर्माण कार्यों के लिये 61 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर
ने इस सम्बन्ध में प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत जनपद पंचायत तराना के ग्राम उपड़ी में मुक्तिधाम निर्माण के लिये तीन लाख
रुपये, ग्राम भुंडखेड़ी में सीसी रोड निर्माण के लिये तीन लाख रुपये, ग्राम गुराड़िया गुर्जर में सांस्कृतिक
भवन निर्माण के लिये पांच लाख रुपये, ग्राम रामपुरा में पुलिया निर्माण कार्य के लिये तीन लाख रुपये,
ग्राम सामानेरा में यात्रियों के लिये स्थाई शेड निर्माण कार्य के लिये तीन लाख रुपये तथा ग्राम इटावा में
शमशान शेड निर्माण कार्य के लिये पांच लाख रुपये, ग्राम टुकराल में पुलिया निर्माण कार्य के लिये 10
लाख रुपये स्वीकृत किये हैं।
इसी प्रकार जनपद पंचायत बड़नगर के ग्राम ऊंकारपुरा में सीसी रोड कार्य के लिये तीन लाख
रुपये, ग्राम जहांगीरपुर में मुक्तिधाम परिसर में पेवर ब्लॉक कार्य के लिये तीन लाख रुपये, ग्राम फतेहपुर
में शोकसभा शेड निर्माण कार्य के लिये तीन लाख रुपये, ग्राम चिकली में सीसी रोड निर्माण के लिये तीन
लाख रुपये तथा ग्राम मनियावदा में सीसी रोड निर्माण के लिये तीन लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई
है। जनपद पंचायत खाचरौद के ग्राम गिदगढ़ में पुलिया निर्माण के लिये पांच लाख रुपये, जनपद पंचायत
घट्टिया के ग्राम गुराड़िया गुर्जर में चौक पर पेवर ब्लॉक कार्य के लिये तीन लाख रुपये, ग्राम भीलखेड़ा में
भी पेवर ब्लॉक कार्य के लिये तीन लाख रुपये, जनपद पंचायत महिदपुर के ग्राम बीनपुरा में सीसी रोड
निर्माण कार्य के लिये तीन लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।