top header advertisement
Home - उज्जैन << चिन्हित निजी गोदामों का सत्यापन के लिये अधिकारियों का दल गठित

चिन्हित निजी गोदामों का सत्यापन के लिये अधिकारियों का दल गठित


उज्जैन। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन एवं उपार्जन केन्द्र निर्धारण करने के पूर्व में निर्देश जारी किये गये थे। भारत सरकार द्वारा निर्धारित एफक्यू अनुसार वर्तमान मौसम में किसानों द्वारा उत्पादित गेहूं का समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जाने का प्रावधान है। विगत वर्ष की उत्पादित एवं नॉन एफक्यू गेहूं को समर्थन मूल्य पर उपार्जन से रोकने हेतु एवं गोदाम स्तरीय उपार्जन तथा गेहूं भण्डारण हेतु चिन्हित निजी गोदामों का सत्यापन के लिये अधिकारियों का दल गठित किया गया है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुज़हत बानो बकाई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर के आदेशानुसार सत्यापन के लिये गठित दल में सम्बन्धित क्षेत्रीय तहसीलदार/नायब तहसीलदार, सम्बन्धित क्षेत्रीय कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी एवं सम्बन्धित शाखा प्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी रहेंगे। उक्त गठित जांच दल द्वारा उनके क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त गोदामों का भौतिक सत्यापन निजी गोदाम मालिक/संचालक की उपस्थिति में किया जाये। जांच दल द्वारा निर्धारित प्रारूप में जांच पंचनामा बनाया जाये, जिसमें निजी गोदाम में भण्डारित स्कंद, मात्रा, वर्ष, गुणवत्ता आदि का स्पष्ट विवरण लिखा जाये। जांच दल द्वारा गोदाम के बाहर एवं अन्दर के फोटोग्राफ आवश्यक रूप से लिये जायें तथा दिनांक सहित वीडियो लेकर ग्रुप पर शेयर करेंगे। गोदाम सत्यापन का कार्य 18 मार्च तक अनिवार्यत: पूर्ण कर जांच प्रतिवेदन 19 मार्च तक जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में अनिवार्यत: भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a reply