विशेष प्रयास कर 18 से 19 वर्ष आयु के युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएं
उज्जैन / कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को समसामयिक विषयों की बैठक में वीसी के जरिए 18 से 19 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को नाम वोटरलिस्ट में जोड़ने की कार्यवाही की विधानसभावार समीक्षा की। उन्होंने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केंद्रवार समीक्षा करें,जहां नव मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की संभावना हैं वहां विशेष प्रयास कर नाम जोड़े जाएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कोई भी 18 वर्ष आयु के युवाओं के नाम मतदाता सूची में न छूटे। सभी निजी और शासकीय विद्यालयों सहित सीबीएसई बोर्ड के भी कक्षा 12 वी के विद्यार्थी जो 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके हों,की जानकारी एकत्र कर उनका नाम जोड़ा जाएं। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि आदर्श आचरण संहिता के क्रियान्वयन के संबंध में सभी रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी)के लिए लोकेशन आइडेंटिफाई कर भिजवाएं। ताकि जिले की सीमाओं पर एसएसटी दल तीन शिफ्ट में नियुक्त किया जा सके। एसएसटी में नियुक्त दलों को उनके दायित्वों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। सभी एसडीएम सुनिश्चित करें कि नियुक्त एसएसटी पॉइंट पर भवन, पेयजल, शौचालय इत्यादि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो। अपने क्षेत्र में वलनरेबल मैपिंग की कार्यवाही भी 15 मार्च तक पूर्ण कर व्यवस्थित प्रारूप में जानकारी भिजवाएं। उन्होंने निर्वाचन संबंधी प्रकरणों का निराकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेंद्र कवचे उपस्थित रहें। सभी एसडीएम, तहसीलदार वीसी के जरिए बैठक में शामिल हुए।