top header advertisement
Home - उज्जैन << महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में केंद्रीय संस्कृत विवि नईदिल्ली की अष्टादशी परियोजना के अंतर्गत शास्त्रार्थ कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में केंद्रीय संस्कृत विवि नईदिल्ली की अष्टादशी परियोजना के अंतर्गत शास्त्रार्थ कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन


महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में केंद्रीय संस्कृत विवि नईदिल्ली की अष्टादशी परियोजना के अंतर्गत शास्त्रार्थ कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 13 से 22 फरवरी तक किया जाएगा। इसमें व्याकरण शास्त्र, साहित्य शास्त्र, न्याय दर्शन, वेदांत दर्शन आदि विषयों पर शास्त्रार्थ कौशल प्रशिक्षण देश के प्रतिष्ठित विद्वानों द्वारा कराया जाएगा।

कार्यशाला में देश के विभिन्न प्रांतों से कुल 50 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला का शुभारंभ 13 मार्च बुधवार की दोपहर 2.30 बजे विश्वविद्यालय के श्रीकृष्ण सभागार में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय रामटेक नागपुर के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी होंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. विजय कुमार सीजी करेंगे। कुलसचिव डॉ. दिलीप सोनी ने बताया कार्यशाला में प्रशिक्षण देने के लिए देश के प्रतिष्ठित शास्त्रार्थी पंडितों को आमंत्रित किया गया है। इनमें प्रो. ब्रजभूषण ओझा (वाराणसी), प्रो. प्रदीपकुमार पांडेय (भोपाल), डॉ. अशोककुमार मिश्र (अंबाला ), डॉ. कार्तिक भागवत (मुंबई), प्रो. रामकुमार शर्मा (जयपुर), प्रो. रामपाल शुक्ल (गुजरात), प्रो. रमाकांत पांडेय (भोपाल), डॉ. मनीषकुमार परोहा (चेन्नई) आदि शामिल हैं। कार्यशाला के संयोजक डॉ. तुलसीदास परोहा ने बताया यह एक विशेष प्रकार का प्रशिक्षण है। इसमें किसी शास्त्रीय विषय पर जब मतभेद उत्पन्न होता है तो उस पर विविध तर्क करके विषय की आलोचनात्मक विश्लेषण करते हुए निष्कर्ष प्राप्त किया जाता है।

Leave a reply