पुलिस ने मोडिफाई दोपहिया वाहनों के खिलाफ मुहिम चलाई
उज्जैन | यातायात पुलिस ने मोडिफाई दोपहिया वाहनों के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है। इसके चलते मंगलवार को पांच मोडिफाई बुलेट जब्त की गई। यातायात डीएसपी दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि मोडिफाई किए हुए साइलेंट गाड़ियों से निकलवा कर जब्ती में लिए गए हैं और वाहन मालिकों के खिलाफ कोर्ट की कार्रवाई की जा रही है।