top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं।

महाकाल मंदिर क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं।


महाकाल मंदिर क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं। इस कारण आम श्रद्धालुओं में भी दहशत बनी हुई है। मंगलवार की दोपहर हंसी-मजाक करने की बात को लेकर हुए विवाद में दो बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम देते हुए दो युवकों को घायल कर दिया। मामले में महाकाल थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने हंसी-मजाक करने की बात को लेकर मंगलवार दोपहर 32 वर्षीय गणेश कॉलोनी जयसिंहपुरा निवासी मुकेश पिता बद्रीलाल बैरागी आैर 41 वर्षीय पप्पू उर्फ पूरणनाथ पिता कैलाशनाथ योगी निवासी गौड़ धर्मशाला की गली, फाजलपुरा का जयसिंहपुरा निवासी सन्नी कहार आैर राकेश पिता बनेसिंह कहार से विवाद हो गया। सन्नी आैर राकेश ने पप्पू एवं मुकेश से मारपीट शुरू कर दी।

इसी दौरान दोनों ने पप्पू आैर मुकेश पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें चोट आने पर पप्पू को अस्पताल ले जाया गया। चाकू मारने के बाद सन्नी आैर राकेश घटनास्थल से भाग गए। पुलिस ने मुकेश बैरागी की शिकायत पर सन्नी आैर राकेश के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

आए दिन होती है मंदिर क्षेत्र के आसपास घटनाएं महाकाल मंदिर क्षेत्र के आसपास आए दिन मारपीट की घटनाएं होती हैं। इनमें सबसे ज्यादा विवाद हार-फूल आैर प्रसाद बेचने वालों के होते हैं। कभी यह लोग आपस में ही विवाद आैर मारपीट करते हैं तो कभी श्रद्धालुओं से विवाद करते हैं। मंगलवार को भी महाकाल मंदिर के जिस गेट नंबर 4 के सामने यह घटना हुई, वह शीघ्र दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का रास्ता है। मंदिर क्षेत्र के आसपास कतिपय लोगों का भी जमावड़ा बना रहता है। इनके पास चाकू या अन्य हथियार भी रहते हैं। मंगलवार को हुई घटना इसका उदाहरण है।

Leave a reply