top header advertisement
Home - उज्जैन << अमित शाह के साहसिक निर्णय का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने स्वागत किया

अमित शाह के साहसिक निर्णय का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने स्वागत किया


उज्जैन | देश में सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) लागू करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साहसिक निर्णय का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने स्वागत किया है। अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि नागरिकता का जो मुद्दा बरसों से उलझा हुआ था, वह अब सुलझ गया है। यह देश के लिए एक प्रगति सूचक निर्णय है।

अखाड़े के स्थानीय व्यवस्थापक गोविंद सोलंकी ने बताया कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मां मनसा देवी ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने सीएए लागू होने पर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह को आशीर्वाद देते हुए देश हित में इसी प्रकार के और कड़े और निर्णायक निर्णय लेने का स्वागत किया। इस निर्णय के समर्थन में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा नीलगंगा पर सचिव श्री महंत रामेश्वर गिरि महाराज, महंत देव गिरि महाराज, महंत विद्या भारती, महंत शनि भारती सहित अन्य साधु, संतों सहित भक्तों को मिठाई खिलाकर मोेदी सरकार के प्रति आभार माना। श्री महंत रामेश्वर गिरि महाराज ने कहा कि भारत में सीएए के लागू होने से अब घुसपैठियों की समस्या से भी निदान मिलेगा।

Leave a reply