महाशिवरात्रि के बाद महाकाल के विवाह के रिसेप्शन का भोज 19 मार्च को
उज्जैन | महाशिवरात्रि के बाद महाकाल के विवाह के रिसेप्शन का भोज 19 मार्च को महाकाल मंडपम् छतरी वाले गणेशजी के स्थल पर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए श्री महाकाल शयन आरती भक्त परिवार के सदस्यों ने आमंत्रण पत्रिका भगवान चिंतामण गणेशजी को भेंट की। सभी देवी-देवताओं के साथ पधारने का आग्रह किया। शयन आरती भक्त परिवार के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र कटियार, राजेश अग्रवाल, अध्यक्ष राघव बगड़िया, शैलेश दुबे, प्रभात साहू, खेमसिंह तोमर, अनुदीप गंगवार आदि ने चिंतामण गणेशजी को स्नेह भोज में पधारने का आमंत्रण दिया।