महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में सूरत गुजरात से दर्शन, पूजन के लिए आए प्रशांतकुमार बटुकभाई दुधाल ने मंदिर के पुरोहित पं. आदेश शर्मा की प्रेरणा से 3864 ग्राम चांदी का छत्र महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग को अर्पित किया।
उज्जैन | महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में सूरत गुजरात से दर्शन, पूजन के लिए आए प्रशांतकुमार बटुकभाई दुधाल ने मंदिर के पुरोहित पं. आदेश शर्मा की प्रेरणा से 3864 ग्राम चांदी का छत्र महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग को अर्पित किया। जिसे मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने प्राप्त कर विधिवत रसीद प्रदान की। जानकारी कोठार प्रभारी मनीष पांचाल ने दी।
इसी तरह महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भस्मआरती के लिए नई दिल्ली से आए अंशुल सिंघल ने 51 हजार और शुभम गुप्ता ने 11 हजार रुपए की नकद राशि श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे विकास कार्य के लिए पुजारी, भस्मआरती प्रभारी आशीष दुबे की प्रेरणा से अर्पित की।