नाबालिग को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटने वाले दो युवकों को माधवनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार सुबह क्षेत्र में इनका जुलूस निकाला।
लक्ष्मीनगर मार्ग पर चोरी के प्रयास में पकड़ाए एक नाबालिग को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटने वाले दो युवकों को माधवनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार सुबह क्षेत्र में इनका जुलूस निकाला।
माधवनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को लक्ष्मीनगर मार्ग पर गन्ने की चरखी पर चोरी के प्रयास में एक नाबालिग को पकड़ा गया था। दुकान संचालक विजय सिंह पिता कमलसिंह डोडिया निवासी रामीनगर रिंग रोड आैर उसके साथी शोएब पिता रोशन खान निवासी चकोर पार्क नीमनवासा ने नाबालिग को पकड़ने के बाद उसे खंभे के सहारे रस्सी से बांध दिया और बेरहमी से उसके साथ मारपीट करते रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने शुभम उर्फ बंटी पिता सुरेश की शिकायत पर विजयसिंह और शोएब के खिलाफ 151 सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। माधवनगर क्षेत्र में दोनों का जुलूस निकाला गया।