top header advertisement
Home - उज्जैन << अंकपात क्षेत्र स्थित श्रीराम जनार्दन मंदिर के समीप स्थित शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के विद्यार्थी अब सीधे रास्ते से महाविद्यालय आ-जा सकेंगे।

अंकपात क्षेत्र स्थित श्रीराम जनार्दन मंदिर के समीप स्थित शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के विद्यार्थी अब सीधे रास्ते से महाविद्यालय आ-जा सकेंगे।


अंकपात क्षेत्र स्थित श्रीराम जनार्दन मंदिर के समीप स्थित शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के विद्यार्थी अब सीधे रास्ते से महाविद्यालय आ-जा सकेंगे।

देवासगेट से अंकपात क्षेत्र में नए भवन में कॉलेज के शिफ्ट होने के बाद से ही व्यवस्थित पहुंच मार्ग नहीं होने के कारण विद्यार्थियों आैर प्राध्यापकों की परेशानी बनी हुई थी। साथ ही अंधा मोड़ होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती थी। प्राचार्य डॉ. जवाहरलाल बरमैया ने तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के कॉलेज आगमन पर कॉलेज के द्वार को भव्य बनाने एवं सीधा खाकचौक से कॉलेज भवन की ओर रास्ता बनाने की मांग की थी।

कॉलेज की सड़क के लिए जमीन खरीदने का प्रावधान उच्च शिक्षा विभाग में नहीं था लेकिन डॉ. यादव ने नियमों को कॉलेज के विकास में बदलते हुए रास्ते के लिए जमीन खरीदने की स्वीकृति प्रदान की। खाकचौक से सीधा मार्ग कॉलेज भवन में बनाने के लिए भू-स्वामी दीपक भाटी और राजेश भाटी की भूमि सर्वे क्रमांक 674/1 का भाग 0.162 हेक्टेयर, जिस पर एक आधा पक्का मकान एवं दो वृक्ष को हटाया जाएगा। 80 लाख 24 हजार भूमि मुआवजा एवं पुनर्वास अनुदान राशि कलेक्टर के माध्यम से दी गई। भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई का पंजीयन भी 7 मार्च को हो गया। जल्द ही खाकचौक से सीधा मार्ग कॉलेज भवन की ओर निर्मित होकर आसान रास्ता बनाया जाएगा।

कॉलेज के प्रचार-प्रसार संयोजक डॉ. जफर महमूद ने बताया जन भागीदारी समिति अध्यक्ष बुद्धसिंह सेंगर एवं शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रवि मिश्रा ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि अब कॉलेज के विद्यार्थियों को आने-जाने में सुविधा रहेगी। वह सीधे खाकचौक से कॉलेज परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। अंधे मोड़ से भी छुटकारा मिलेगा।

Leave a reply