फ्रीगंज स्थित एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में मंगलवार सुबह आग लग गई।
फ्रीगंज स्थित एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग की घटना में सेंटर में लगी कई मशीनों सहित अन्य सामान जल कर खाक हो गया। आग लगने पर सेंटर पर जांच के लिए पहुंचे मरीजों सहित आसपास के लोगों में भी अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया फ्रीगंज गुरुद्वारा के समीप अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर में मंगलवार सुबह करीब 8 बजे अचानक फायर अलार्म बजने लगे। जब तक डायग्नोस्टिक सेंटर खुल चुका था आैर कुछ मरीज भी अलग-अलग जांच के लिए यहां पहुंच गए थे। फायर अलार्म बजते ही सेंटर के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया आैर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इधर, आग लगने से समीप स्थित एक हॉस्पिटल में भी धुआं जाने लगा, जिससे वहां भर्ती मरीज भी घबरा गए। सेंटर पर भी उपस्थित कुछ मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गई। स्था
नीय लोगों ने भी मदद करते हुए सभी को बाहर निकाला आैर आग बुझाने में मदद की। फायर ब्रिगेड की तीन दमकलों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार संभवत: शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। मामले की जांच की जा रही है। आग लगने की वजह से सेंटर में रखा फर्नीचर, मशीनें सहित अन्य सामान पूरी तरह जल गया। आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं हो सका है।