top header advertisement
Home - उज्जैन << आगर रोड पर जिला अस्पताल कैंपस में बनने वाली मेडिसिटी के लिए विदेशी कंपनियां आगे आई है

आगर रोड पर जिला अस्पताल कैंपस में बनने वाली मेडिसिटी के लिए विदेशी कंपनियां आगे आई है


आगर रोड पर जिला अस्पताल कैंपस में बनने वाली मेडिसिटी के लिए विदेशी कंपनियां आगे आई है, जो प्रोजेक्ट की प्लानिंग से लेकर ड्राइंग-डिजाइन व सुपरविजन, सिविल कार्य की प्रोग्रेस व गुणवत्ता तथा तकनीकी सिस्टम देखेगी।

मेडिसिटी के आर्किटेक्ट के लिए करीब 11 कंपनियां आई है। इसमें से सात को लिस्टिंग किया गया। जिन्होंने अपने-अपने प्रेजेंटेशन दिए हैं। इसी आधार पर एक कंपनी का चयन किया जाएगा, जो कि मेडिसिटी का प्लान तैयार करने के साथ में आकार देने का काम करेगी। जिन सात कंपनियों ने मेडिसिटी बनाने में रुचि दिखाई है, उनमें विदेशी कंपनियां भी हैं, जो कि मेडिसिटी बना चुकी है यानी उन्हें इसका पूर्व से अनुभव है, जिसका फायदा उज्जैन में मेडिसिटी बनाने में लिया जा सकता है। लिस्टिंग की गई सात में उस कंपनी को मौका दिया जाएगा, जिसका प्रेजेंटेशन बेहतर रहा है। यह प्रोजेक्ट करीब 700 करोड़ का होगा, जिसमें निर्माण कार्य से लेकर जांच के उपकरण व मशीनों आदि को इंस्टाल किया जाएगा। अस्पताल कैंपस में ही एमआरआई से लेकर सिटी स्कैन की जांच व कैंसर के मरीजों को पूरा इलाज मिल सकेगा।

बीडीसी भवन विकास निगम की ओर से जल्द ही आर्किटेक्ट तो फाइनल किया ही जा रहा है, निर्माण कार्य का टेंडर भी जारी किया जा रहा है, ताकि सिंहस्थ-2028 के पहले सभी निर्माण कार्य पूर्ण किए जाकर इसे शुरू किया जा सके। इसमें मरीज को प्राथमिक उपचार से लेकर सुपर स्पेशलिटीज तक की चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेगी।

एक ही परिसर में जांच से लेकर उपचार की सभी सुविधा जिला अस्पताल परिसर में ओपीडी, आईपीडी, क्रिटिकल केयर सेंटर, कैंसर हॉस्पिटल, लैब व ब्लड बैंक के साथ में मेडिकल कॉलेज व डोरमेट्री, सोनोग्राफी सेंटर, ईएनटी, ट्रामा यूनिट, सिटी स्कैन, एमआरआई, इमरजेंसी व डॉक्टर्स के मकान आदि होंगे, ताकि एक ही कैंपस में मरीजों को जांच से लेकर इलाज की सुविधाएं मिल सके। मेडिकल के स्टूडेंट्स भी कैंपस में ही रह सकेंगे। उनकी भी सेवाएं मरीजों के इलाज में सहयोगी के रूप में ली जा सकेगी।

Leave a reply