top header advertisement
Home - उज्जैन << सिविल अस्पताल में शीतल पेयजल प्याऊ का लोकार्पण

सिविल अस्पताल में शीतल पेयजल प्याऊ का लोकार्पण


तराना - तराना के स्थानीय सिविल अस्पताल में मरीज और आगंतुकों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लाल बहादुर शास्त्री ग्रामोदय न्यास के न्यासियों ने वरिष्ठ न्यासी स्वर्गीय श्री कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ की स्मृति में इलेक्ट्रिक वाटर कूलर उपलब्ध कराते हुए प्याऊ का शुभारंभ सोमवार 11 मार्च को किया। कार्यक्रम के अतिथि उज्जैन से वरिष्ठ सी ए अजय जैन  एवं भारतीय ज्ञानपीठ से वरिष्ठ पत्रकार संदीप कुलश्रेष्ठ ने फीता काटकर प्याऊ का शुभारंभ किया।
                अध्यक्षता सीबीएमओ डॉक्टर प्रमोद अर्गल ने की। शुभारंभ अवसर पर न्यास के अध्यक्ष अशोक मित्तल, ट्रस्टी नरेंद्र कानडी, डॉ सज्जाद हुसैन आरिफ, बाबूलाल मालवीय, मुकेश ठाकुर एवं अस्पताल के रामचरण भंवरासिया , सुरेश जैन, देवी सिंह पंवार आदि उपस्थित रहे। प्याऊ के निर्माण से अस्पताल में आने वाले मरीज और परिजनों को शीतल पेयजल सतत उपलब्ध हो सकेगा। अस्पताल प्रशासन की ओर से डॉक्टर प्रमोद अर्गल ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।

Leave a reply