विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च को
उज्जैन 12 मार्च- जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुज़हत बानो बकाई द्वारा जानकारी दी गई कि
आगामी 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर उपभोक्ताओं को जागरूक किये जाने
के उद्देश्य से चिमनगंज मंडी परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिले के अतिरिक्त इसका
आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में भी किया जायेगा। आयोजन में जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष और
सदस्यगण द्वारा नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-2019 और उपभोक्ता द्वारा ऑनलाइन शिकायत
दर्ज करने हेतु E-dakhil पोर्टल की कार्यप्रणाली के विषय में जानकारी प्रदान की जायेगी।
उपभोक्ताओं को सर्वसुविधायुक्त स्वच्छ इंजन पीएनजी के प्रति जागरूक किया जायेगा। कार्यक्रम
में जिले के सभी सक्रिय स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। छात्र-छात्राओं
के साथ उपभोक्ता जागरूकता विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जायेगा।