top header advertisement
Home - उज्जैन << छात्राओं ने किया टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी का औद्योगिक भ्रमण

छात्राओं ने किया टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी का औद्योगिक भ्रमण


उज्जैन भारतीय कॉलेज की बीकॉम और बीबीए की छात्राओं को देवास स्थित टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी  एवं नियो हाइड्रोलिक प्लांट में औद्योगिक भ्रमण करवाया गया। इस दौरान छात्राओं ने  लैदर के निर्माण से लेकर उसके विक्रय तक की प्रक्रिया की जानकारी को प्राप्त की। प्राचार्य डॉ. नीलम महाडिक ने बताया कि छात्राओं ने लेदर से बनी वस्तुओं की मार्केटिंग के बारे में  भी जानकारी प्राप्त की ।  डॉ सीमा दुबे के मार्गदर्शन में आयोजित औद्योगिक भ्रमण में छात्राओं ने नियो हाइड्रोलिक प्लांट में ग्रेन लिफ्टिंग कन्वेयर  व हाइड्रोलिक के निर्माण व उनकी  कार्यप्रणाली को भी  समझा । इस अवसर पर प्रो रुचिका त्रिवेदी व प्रो हेमलता चौहान का विशेष सहयोग रहा।

 

Leave a reply