top header advertisement
Home - उज्जैन << नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत 17 मार्च को नव-साक्षरों की परीक्षा का आयोजन होगा

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत 17 मार्च को नव-साक्षरों की परीक्षा का आयोजन होगा


उज्जैन- भारत सरकार के निर्देशन में संचालित उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एक
अप्रैल 2022 से वर्ष 2027 तक संचालित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत नव-साक्षरों की मूलभूत
साक्षरता एवं संख्यात्मकता की प्रथम मूल्यांकन परीक्षा 26 मार्च 2023 को आयोजित की गई थी। साक्षरता
कार्यक्रम में सर्वे के माध्यम से चिन्हित किये गये 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के असाक्षरों को उनके ग्राम,
वार्ड, बसाहट में संचालित सामाजिक चेतना केन्द्रों में अक्षर साथियों के द्वारा मूलभूत साक्षरता एवं
संख्यात्मकता की शिक्षा प्रदान करने हेतु साक्षर किया जा रहा है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं जिला
पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना के मार्गदर्शन में राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जिले के सभी सातों
विकासखण्डों में 17 मार्च को 68 हजार नव-साक्षरों के लिये मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा का
आयोजन किया जायेगा।

Leave a reply