top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्व जन्म दोष दिवस के अवसर पर क्लब फुट से ग्रस्त बच्चों की कास्टिंग की गई

विश्व जन्म दोष दिवस के अवसर पर क्लब फुट से ग्रस्त बच्चों की कास्टिंग की गई


उज्जैन- गत दिनों विश्व जन्म दोष दिवस के अवसर पर बच्चों की कास्टिंग का
आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत क्लब फुट जैसी 42 जन्मजात
बीमारी और दोषों से ग्रस्त बच्चों की सिविल अस्पताल में जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र में
स्क्रीनिंग कर कास्टिंग की गई, ताकि उन्हें जल्द से जल्द उचित एवं निःशुल्क उपचार प्रदाय कराया जा
सके। आरबीएसके की प्रभारी अधिकारी श्रीमती विनीशा सोलंकी द्वारा जानकारी दी गई कि क्लबफुट जन्म
के 9 दोषों में से एक है जिसे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा प्राथमिकता दी गई है। इस दौरान
बच्चों की माताओं को क्लब फुट के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई। 
बताया गया कि पोन्सेटी पद्धति का इस्तेमाल करके क्लब फुट से पीड़ित सभी बच्चों का आसानी
से उवचार किया जा सकता है। पोन्सेटी विधि एक न्यूनतम लागत की सर्वोत्तम प्रक्रिया है और पूर्णतः रूप
से प्रभावी समाधान प्रदान करती है।
स्थानीय संस्था अनुष्का फाउंडेशन क्लबफुट और इसके उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के
लिए आरबीएसके, आशा कार्यकर्ताओं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि के साथ
मिलकर काम कर रहा है। जिला अस्पतालों में साप्ताहिक क्लब फुट क्लीनिक के माध्यम से पीड़ित बच्चों
का इलाज किया जाता है।

Leave a reply