top header advertisement
Home - उज्जैन << वाहन चोरों से बोलेरो सहित 10 वाहन जब्त

वाहन चोरों से बोलेरो सहित 10 वाहन जब्त


उज्जैन:ग्राम कमठाना में रहने वाले वृद्ध का बोलेरो वाहन 27 फरवरी को घर के बाहर से अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए थे। उसकी रिपोर्ट पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने चोरों की तलाश की और दो चोरों को पकड़कर उनके कब्जे से बोलेरो वाहिन सहित 10 अन्य वाहन भी जब्त किए हैं।

यह था मामला

5 मार्च को पुनमचंद्र पिता शंकरलाल भाटिया 65 साल निवासी ग्राम कमठाना ने भाटपचलाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर के सामने से 27 फरवरी को बोलेरो वाहन अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामले में 67/2024 धारा 379 का केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

भाटपचलाना पुलिस द्वारा घटना स्थल पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया व आसपास के रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे के सीसीटीवी फुटेज की चैकिंग गंभीरता से की गई फुटेज के आधार पर टीम को बाग टांडा तरफ रवाना किया गया टीम द्वारा बदनावर, भैसोला चौपाटी, राजोद, लाबरिया अमझेरा, मांगोद, राजगढ, सरदारपुर, रिंगनोद क्षेत्र में लागतार सर्चिग कर टांडा से आरोपी भारत चौधरी 18 वर्ष निवासी ग्राम गुमानपुरा पुलिस चौकी रिंगनोद थाना सरदारपुर जिला धार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गई बोलेरो जप्त की गई।

भारत से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि वह अपने अन्य साथी विकास अबोदिया पिता दीप सिंह निवासी ग्राम जली थाना टांडा, संग्रामसिंह एवं उसके अन्य साथी के साथ अलग-अलग क्षेत्र से मोटर सायकल चुराई थी एवं चोरी की गई दो रायल इनफिल्ड मोटर सायकल को अपने परिचित मुकेश चौधरी निवासी संदला को बेची थी।

Leave a reply