top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई


रामातलाई खाचरौद निवासी सुन्दरबाई पति शान्तिलाल ने आवेदन दिया कि उनके पति द्वारा उनके स्वामित्व की भूमि पर कब्जा करके वहां मकान का निर्माण कर लिया गया है। इस पर तहसीलदार खाचरौद को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
बड़ागांव निवासी बबलू पिता ईश्वर सिंह ने आवेदन दिया कि गांव के सरपंच द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण शासन द्वारा निर्धारित की गई भूमि पर नहीं किया जा रहा है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत खाचरौद को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उज्जैन निवासी हीरालाल ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि का पटवारी हलका नम्बर गलत दर्ज किया गया है। इसमें सुधार किया जाये। इस पर एसडीएम उज्जैन ग्रामीण को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।

Leave a reply