उषा भावसार ने आवेदन दिया कि काफी समय से उनका विद्युत बिल अत्यधिक आ रहा है।
आनन्द नगर निवासी सुश्री उषा भावसार ने आवेदन दिया कि काफी समय से उनका विद्युत बिल अत्यधिक आ रहा है। प्रार्थिया गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही है अत: बिल का भुगतान करने में असमर्थ है। अत: उक्त बिल की राशि माफी की जाये। इस पर सेक्शन इंजीनियर एमपीईबी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।