कृषि भूमि से गांव के कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खोदकर ले जाई जा रही है
उज्जैन। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में जनसुनवाई में आये विभिन्न मामलों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बड़नगर के सरसाना निवासी शिव कुमार प्रजापति ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि से गांव के कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खोदकर ले जाई जा रही है तथा मना करने पर उनके साथ अनावश्यक वाद-विवाद किया जा रहा है। इस पर खनिज विभाग के अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।