top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल परिसर हीरा मिल रोड में बाल योगी राष्ट्रीय संत श्री उमेश नाथ जी महाराज को राज्यसभा का सांसद बनने पर नागरिक अभिनंदन किया गया।

महाकाल परिसर हीरा मिल रोड में बाल योगी राष्ट्रीय संत श्री उमेश नाथ जी महाराज को राज्यसभा का सांसद बनने पर नागरिक अभिनंदन किया गया।


संत सत्कार समिति के बैनर तले रविवार को महाकाल परिसर हीरा मिल रोड में बाल योगी राष्ट्रीय संत श्री उमेश नाथ जी महाराज को राज्यसभा का सांसद बनने पर नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक हरि सिंह यादव एवं राजेश गर्ग के नेतृत्व यह समारोह हुआ।

मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि समिति के संरक्षक प्रकाश चित्तौड़ा, अध्यक्ष श्याम महेश्वरी, सचिव भगवान शर्मा के मार्गदर्शन में 192 सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संस्थाओं द्वारा महाराज श्री का ऐतिहासिक स्वागत कर संस्था गौरवांवित हुई। संचालन कवि अशोक भाटी ने किया। सर्वप्रथम महाराजजी का परिचय पढ़ा गया एवं संत सत्कार समिति के उद्देश्य प्रकाश चित्तौड़ा ने बताए। आगामी योजना के लिए विट्ठल नागर ने सभी को अवगत कराया। पं. चंदन श्याम नारायण व्यास ने स्वस्ति वाचन मंत्रों के साथ 351 किलो गुलाब के फूलों से महाराज श्री का अभिषेक किया। महाराजजी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि मैं राज्यसभा सांसद बना हूं आप लोग यह नहीं समझें कि मैं अकेला बना हूं आप सभी राज्यसभा सांसद हैं। मैं 365 दिन 24 घंटे आपकी सेवा में हाजिर हूं। आप जब चाहे मेरे आश्रम पर आकर मुझसे भेंट कर सकते हैं। राज्य सभा सांसद निर्वाचित होने पर दीपज्योति वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर बालयोगी उमेशनाथजी महाराज का अभिनंदन किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष दीपक जैन, भगवान शर्मा, श्याम महेश्वरी, डायरेक्टर राहुल पड्या, डॉ प्रिंस कुशवाह और सोसाइटी सदस्य मौजूद थे।

महाराज का अभिनंदन

Leave a reply