top header advertisement
Home - उज्जैन << समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर निर्देश दिए

समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर निर्देश दिए


समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि जिले में 18 से 19 साल की आयु के युवा मतदाताओं के नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में जोड़े जाएं। जिले में जिन मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाएं अधूरी है, वहां की आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराई जाएं।

11वी व 12वी में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी, जिनकी आयु 18 से 19 वर्ष की हो गई है, उन सबका नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही की जाएं। कलेक्टर सिंह ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों में विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत नहीं की है, वह शीघ्र निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भिजवायें। आरसीएमएस के नये केसों में प्रगति लाई जाये, नक्शा तरमीम की कार्यवाही निरन्तर चलती रहे। ई केवाईसी की जाए और अभियान चलाकर उक्त कार्य चलता रहे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि सदावल में अस्थाई हेलीपेड बनाने की कार्रवाई की जाएं। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की तहसीलवार समीक्षा की।

Leave a reply